Site icon RNS INDIA NEWS

पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की

बागेश्वर। सैम मंदिर वार्ड में पेयजल की समस्या बनी हुई है। रविवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। उन्होंने कहा अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। नागरिकों ने कहा कई दिनों से सैम मंदिर वार्ड के भुरचुनियाधार में पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण नल शोपीस बने हुए हैं। उन्होंने कहा कई बार जलसंस्थान के लाइनमैन को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। वह हैंडपंप और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से पानी सिर पर ढो रहे हैं। जबकि पानी उपभोग का बिल भी जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा सभी लोग कामकाजी हैं और महिलाओं के ऊपर पानी ढोने का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। कहा यदि पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां माधवी देवी, ममता देवी, हेमा देवी, जगदीश आदि रहे।


Exit mobile version