मानदेय को लेकर जल निगम व जल संस्थान के मजदूरों का प्रदर्शन

बागेश्वर। उत्तराखंड जल संस्थान मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों के लिए जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। सभा के बाद प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। पीएम को ज्ञापन भेजकर मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महंगाई निरंतर बढ़ रही है, परंतु उनका मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है। उनके द्वारा प्रदेश में जल निगम व जल संस्थान की योजनाओं से पानी वितरित किया जाता है। इसके अलावा उनके द्वारा योजनाओं की रख रखाव की जिम्मेदारी भी है व उनके द्वारा ही बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं जाते हैं। कहा कि उनकी दैनिक मजदूरी मात्र 88 रुपया ही है जो कि इस महंगाई के जमाने में ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है। उन्होंने मजदूरी को बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में जलसंस्थान अंशकालिक मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धरम सिंह समेत शेर सिंह, चंद्रशेखर, नंद किशोर जोशी, हरीश चंद्र आदि के हस्ताक्षर हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version