पेट्रोल पंप लूट कांड का इनामी आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  फरार चल रहे पेट्रोल पंप लूट के दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया। 18 अप्रैल को पुहाना इकबालपुर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर मैनेजर व सेल्समैन से नगदी व मोबाइल लूट लिया था। पेट्रोल पंप के मैनेजर हरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लूट के मामले में शामिल एक आरोपी फरार चल रहा था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर₹10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। गुरुवार रात एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 10 हजार के इनामी आरोपी राजा निवासी गली नंबर 1 सेक्टर ए 5 पॉकेट 14 नरेला थाना नरेला दिल्ली को कृष्णा नगर नियर सत्संग भवन नरेला बॉर्डर रोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप लूट के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही कोर्ट में पेश कर दिया गया है। जहां उसे जेल भेज दिया गया है।