पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर 31 लाख रुपये ठगे
काशीपुर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर एक व्यापारी से 31 लाख रुपये ठग लिये। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कथित बैंक अधिकारी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिंदल स्क्रैप ट्रेडर्स सरवरखेड़ा निवासी शशांक अग्रवाल पुत्र अरुण कुमार अग्रवाल ने थाना कुंडा पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पास मुकेश नामक एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि आपका पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया है। उसने स्वयं को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का एक्जीक्यूटिव अधिकारी बताया। मुकेश ने शशांक से अपनी जमीन के कागज मेल करने के लिए कहा। इस पर 31 अगस्त को उन्होंने मुकेश के दिये मेल पर कागज भेज दिये। दो सितंबर को मुकेश ने उन्हें पुन: फोन पर सूचना दी की आपके जमीन के कागज सही है इसलिए 25 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें। कथित अधिकारी ने कोटक महिंद्रा बैंक का खाता नंबर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का बताते हुए दिया। शशांक ने बताये गये खाते में 25 हजार रुपये जमा करा दिये। जिसकी रसीद भी उन्हें इंडियन ऑ्रयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से मिल गई। इसके बाद मुंबई के घाटकोपर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा के दो अलग-अलग खातों में शशांक से रुपये जमा कराये गये। इस बीच 30 लाख 85 हजार 998 रुपये वह जमा कर चुके थे। लेकिन कथित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से उन्हें पेट्रोल पंप लगाने के लिए कोई सामग्री नहीं दी गई। शक होने पर उन्होंने जिस खाते में पैसा जमा किया उसकी जानकारी की तो वह खाता किसी मुजाहिद्दीन इस्लाम नामक व्यक्ति का निकला। शशांक अग्रवाल ने मुकेश जायसवाल, राहुल बंसल तथा कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारी के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।