पेशी के दौरान पुलिसकर्मी को धक्का देकर आरोपी फरार

रुड़की। पेशी के दौरान पुलिसकर्मी को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया। कस्टडी से आरोपी की फरारी की सूचना से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं। पुलिस जंगलों में कांबिंग कर रही है। लक्सर के मुक्ताबाद गांव निवासी मधु पुत्र सुर्खीदास को पिछले दिनों रेलवे पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया गया है कि इस मामले में मधु की शनिवार को लक्सर कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी मधु को कैदी वाहन की तरफ ले जा रहे थे। लेकिन इसी बीच कोर्ट परिसर में ही मधु पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर और उन्हें धक्का देकर जंगल में भाग गया। अचानक इस तरह आरोपी के फरार होने से पुलिस कर्मी भी सकते में आ गए। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। आरोपी फरारी के बाद गन्ने के खेतों में छिप गया। आरोपी के पुलिस कास्टडी से फरार हो जाने की सूचना से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। सीओ लक्सर हेमेंद्र नेगी और एसएसआई अंकुर शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों की ओर से जंगल में कांबिंग की जा रही है। फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है।

शेयर करें..