पेराई सत्र शुरू करने की मांग को कांग्रेसियों ने दिया धरना
रुद्रपुर(आरएनएस)। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक के वाहन पर गन्ने रखकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल का पेराई सत्र लेट होने के कारण किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। अधिशासी निदेशक ने बताया कि छह दिसंबर को पेराई सत्र का शुभारंभ करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी चीनी मिल के प्रशासनिक भवन में इकठ्ठा हुए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों कांग्रेसी नेताओं ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से मुलाकात कर पेराई सत्र को समय से शुरू करने की मांग की थी। लेकिन अभी तक पेराई सत्र शुरू नहीं हो सका है। इस कारण किसानों को जहां आर्थिक रूप से समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गेहूं की बुवाई लेट हो रही है। कांग्रेसी नेताओं ने पेराई सत्र शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने अधिशासी निदेशक की कार पर गन्ने रखकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बढ़ने पर अधिशासी निदेशक ने धरनास्थल पर पहुंच कर कांग्रेसी नेताओं से वार्ता की। मर्तोलिया ने बताया कि छह दिसंबर को पेराई सत्र का शुभारंभ करने के बाद आठ दिसंबर से मिल की पेराई प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि आठ दिसंबर से पेराई शुरू नहीं हुई तो वे नौ दिसबंर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। धरना देने वालों में गणेश उपाध्याय, सुरेश पपनेजा, बलवंत मानिक्या, देवेन्द्र सिंह विर्क, संतोख सिंह, दलीप सिंह बिष्ट आदि थे।