कोविड की सैम्पलिंग कराने नहीं आ रहे यहाँ के लोग

कोविड के संक्रमण को बड़े स्तर पर फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रप्रयाग नगर पालिका के सभी वार्डो में कोरोना के सैम्पल लेने की प्रक्रिया तो शुरू की किंतु अब लोग सैम्पलिंग से भी कदम पीछे खींचने लगे हैं। आलम यह है कि अब तक नगर पालिका क्षेत्र के चार वार्डों में कुल 245 लोग ही सैम्पलिंग देने आए हैं। किसी वार्ड में तो दो चार लोग ही आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम अब लोगों की सूची मिलने के बाद वार्डो में सैम्पलिंग लेने जाएगी। बीते एक सप्ताह के दौरान प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग के सात वार्डो में सैम्पलिंग की योजना तैयार की। सबसे पहले वार्ड 5 में सैम्पलिंग हुई तो यहां करीब 137 लोग सैम्पलिंग के लिए आए। जबकि वार्ड संख्या 2 में महज 98 लोग ही सैम्पल देने पहुंचे। इसके बाद वार्ड 6 और 7 में तो स्थिति काफी निराशाजनक रही। इन दोनों वार्डो में करीब 10 लोग ही सैम्पलिंग के लिए पहुंचे। जब स्वास्थ्य विभाग की 3 टीमों के सामने सैम्पलिंग लेने के लिए लोग ही नही पहुंचे तो, स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को टीमों को फील्ड में नहीं भेजा। साथ ही लोगों द्वारा सूची उपलब्ध होने पर ही सैम्पलिंग करने की बात कही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि लोग सैम्पल देने के लिए पहुंच ही नहीं रहे हैं। ऐसी स्थिति में फिलहाल टीमें वापस बुला ली गई है। लोगों की सूची मिलने के बाद ही सैम्पलिंग के लिए टीम भेजी जाएगी। एक दो लोगों के लिए टीम क्षेत्र में नहीं जा सकती, उनके लिए जिला अस्पताल या फिर कोटेश्वर में जांच की सुविधा उपलब्ध है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *