Site icon RNS INDIA NEWS

पेंशनर्स ने उठाई गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करने की मांग

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक (प्रशासन) डा विनोद टोलिया और वित्त अधिकारी डीएस चौहान से मुलाकात कर गोल्डन कार्ड की समस्याओं को दूर करने की उठाई है।
प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिन पेंशनरों के मासिक अंशदान में अधिक कटौती की गयी हैं, उक्त धनराशि प्राथमिकता पर वापस की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने आहरण – वितरण अधिकारी स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के पास भेजे जाने पर रोष व्यक्त करते हुए, ऐसे मामलों में कार्यवाई की मांग की गई। ऐसे प्रकरण ज्यादातर शिक्षा विभाग में देखने को मिल रहे हैं। कृषाली ने कहा कि यदि कोई पेंशनर अब फिर गोल्डन कार्ड में शामिल होना चाहता है तो उन्हें इसका मौका दिया जाए। साथ ही जो इस योजना में शामिल नहीं हैं, उनके लिए पूर्व की तरह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाए। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय संरक्षक आरएस परिहार, प्रदेश सचिव रमेंद्र सिंह पुण्ड़ीर, प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, सरदार रोशन सिंह, आरएस विरोरिया, मोहन सिंह रावत, धर्म सिंह कृषाली उपस्थित रहे।


Exit mobile version