पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में पेंशन वृद्धि की रखी मांग

अल्मोड़ा। पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपद शाखा की बैठक यहां नगरपालिका सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान गोल्डन कार्ड, पेंशन वृद्धि समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कई नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। बैठक अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सदस्यों ने पेंशनर्स की 65 वर्ष में 5 प्रतिशत, 70 साल में 10 प्रतिशत, 75 वर्ष में 15 प्रतिशत, 80 साल में में 20 प्रतिशत की वृद्धि की मांग का समर्थन किया। कॉम्यूटेशन की राशि 15 साल की जगह 12 साल किए जाने की मांग का समर्थन किया गया। सदस्यों ने कहा कि ब्याज दर पहले 12 प्रतिशत थी, जो अब आठ प्रतिशत हो गई है। यदि मांग नहीं मानी गई तो वे न्यायालय की शरण में जाने पर विचार करेंगे। बैठक में सदस्यों ने कहा कि अधिकांश पेंशनर्स द्वारा गोल्डन कार्ड की सुविधा नहीं मिलने के कारण इस सुविधा को लेने मना कर दिया है। इसके अलावा गोल्डन कार्ड में 50 फीसदी सेवानिवृत्त व 30 फीसदी पारिवारिक पेंशन से कटौती किए जाने, प्रदेश स्तर से की जा रही कार्यवाही की जानकारी जिला स्तर की संस्था को दिए जाने, कोरोना काल के 18 माह के डीए को वापस दिलाने, 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत कर्मियों को न्यायालय के निर्णयानुसार वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने व संगठन की एकता आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मोहन चन्द्र कांडपाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिंह बगडवाल, गोकुल सिंह रावत, मथुरा दत्त मिश्रा, गिरीश चंद्र जोशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!