पेंशनर्स 12 जनवरी को ईपीएफ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे

देहरादून(आरएनएस)  ईपीएफ पेंशन से जुड़े देहरादून के पेंशनर्स 12 जनवरी को ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर देहरादून के पेंशनर्स ने आंदोलन को लेकर बैठक की। साथ ही 30 जनवरी से दिल्ली में प्रस्तावित क्रमिक अनशन में भी शामिल होने का फैसला लिया। गुरुवार को देहरादून के गांधी रोड स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश डंगवाल की अध्यक्षता में कर्मचारी पेंशन योजना 95 से जुड़े पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें केंद्र, राजय सरकार के उपक्रमों, उद्यमों, सहकारी क्षेत्र, परिवहन निगम, बिजली बोर्ड और मीडिया क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों से सामाजिक सुरक्षा के रूप में प्रतिमाह धनराशि की कटौती की जाती है और सेवाकाल पूरा होने पर उन्हें औसत 1170 रुपये मासिक की पेंशन मिलती है, जिसमें रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन करना मुश्किल है। समिति ने ईपीएस स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये और डीए अलग से देने की मांग की है, जबकि गैर ईपीएस सदस्यों को 5000 रुपये महीना मासिक पेंशन दी जानी चाहिए। इसे लेकर पेंशनर्स 12 जनवरी को देहरादून ईपीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सभी जिला इकाईयां केंद्रीय श्रम मंत्री को भी ज्ञापन भेजेंगी। 26 जनवरी तक मांगें नहीं माने जाने पर दिल्ली में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। देहरादून में हुई बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, शैलेष कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, सुभाष शाह, बलबीर सिंह, संजीव डोभाल, राम अवतार सिंह, आनंद शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।