पेंशनधारक अपने खातों को आधार से जोड़ें

अल्मोड़ा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने बताया कि निदेशक समाज कल्याण उत्तराखण्ड द्वारा समस्त पेंशन धारकों के पेंशन खातों को आधार से सीड/आधार इनेबल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। समाज कल्याण द्वारा प्रदत्त समस्त पेंशन धारकों को पेंशन खातों को आधार सीड/आधार इनेबल कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आगामी माहों में समस्त पेंशन धारकों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान होना है। उन्होंने जनपद अल्मोड़ा के समस्त पेंशन धारकों को सूचित किया है कि वे अपने बैंक शाखा में जाकर अपना बैंक खाता (माह जुलाई की पेंशन लेते समय) को अनिवार्य रूप से आधार सीडेड/आधार इनेबल करा लें। ताकि आगामी माहों में पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से ससमय किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन पेंशन धारकों के मोबाईल नम्बर पेंशन पोर्टल पर फीड नहीं है वे भी अपना मोबाईल नम्बर विकासखण्डों में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को उपलब्ध करा दें।