पेड़ से टकराई कार, दो की मौत; दो घायल

रुड़की। पुरकाजी हरिद्वार नेशनल हाईवे पर देर रात अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गया। दुघटना में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें आगे बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी दो की हालत भी काफी गंभीर है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपे गए हैं। खानपुर थाने के माड़ाबेला निवासी संजय, मुकेश, कमल और सत्यवान निवासी चंद्रपुरी कलां एक साथ ठेकेदारी करते हैं। बुधवार सुबह उन्हें किसी काम से देहरादून पहुंचना था। इसके लिए रात करीब तीन बजे चारों अपनी कार से देहरादून के लिए निकले थे। घर से सिर्फ पांच या छह किलोमीटर की दूरी पर ही पुरकाजी हरिद्वार हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।


Exit mobile version