पेड़ से टकराई पर्यटकों की कार

हादसे में 2 मासूमों समेत 7 पर्यटक गंभीर रूप से घायल, हल्द्वानी रेफर
नैनीताल। नैनीताल से घूमकर वापस मुरादाबाद को जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो मासूमों समेत सात पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गये। सातों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी भरत शर्मा, अभिषेक सिंह, सोनल, शालू, दीपा और इनके दो छोटे बच्चे कार संख्या यूपी 21बीएस3961 से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे। कालाढूंगी के निकट इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना में कार चला रहे भरत को छोडक़र सभी गंभीर रूप घायल हो गए। जबकि दोनों छोटे बच्चे चोटिल हो गये। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने नैनीताल तिराहे पर तैनात कांस्टेबल अतीक अहमद को मौके पर भेजा। अतीक ने मौके पर पहुंचकर 108 को बुलवाया और राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। इधर, स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।