08/12/2020
पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग साधु का शव
ऋषिकेश। हरिद्वार हाईवे से सटी वन विभाग की चौकी के पास एक बुजुर्ग साधु का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक साधु का शव काले की ढाल स्थित वन विभाग की चौकी से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक की जेब में आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान विमल गिरी 65 वर्ष निवासी काले की ढाल के रूप में हुई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण ने बताया की मामला आत्महत्या का लग रहा है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चलेगा।