पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

रुद्रपुर(आरएनएस)। एक युवक का शव कल्याणी नदी के पास पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविद्रनगर निवासी 25 वर्षीय राम मंडल पुत्र फकीर मंडल रविवार की शाम घर से बाहर जाने के लिए निकला था। लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटा था। इसी बीच किसी ने सूचना दी कि राम दरियानगर में स्थित निजी स्कूल के पास एक पेड़ में फंदे पर लटका हुआ है। इसी दौरान सूचना पर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन भी पहुंच गए। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


Exit mobile version