पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

रुड़की।  जैनपुर झंझेड़ी के पास ईख के खेत में पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पेड़ पर 18 वर्षीय युवक का शव लटके होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। गले में फंसी का फंदा लगा कर शव पेड़ पर लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव सौरभ पुत्र मुर्तजा निवासी घोसीपुरा का है। परिजनों का कहना है कि सौरभ का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों का कहना है कि युवती और उसके एक अन्य प्रेमी ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाया है। मृतक के भाई रहीश का कहना है कि जिन लोगों पर उन्हें शक है। उन लोगों की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। मौके पर पहुंचे दारोगा बीएन काला का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का असल कारखने को कहा गया।