पेड़ काटने का विरोध करने पर किया पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला

हल्द्वानी। अपनी जमीन पर लगा पेड़ काटने का विरोध करने पर युवक ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार ग्राम नंदपुर निवासी धीरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी धर्मपाल नेगी ने उसकी ज़मीन पर लगा पेड़ काट दिया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर धारदार हथियार से उसे और पत्नी पर हमला कर दिया। घायल परिजनों को संयुक्त चिकित्सालय ले जाना पड़ा। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर धर्मपाल नेगी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शेयर करें..