
अल्मोड़ा। शुक्रवार रात खुटखुनी भैरव मंदिर के नीचे एक विशाल चीड़ का पेड़ भरभराकर गिर गया। हादसे में मार्ग अवरुद्ध हो गया और विद्युत लाइन भी टूटकर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे यूथ रेडक्रॉस चेयरमैन पार्षद अमित साह मोनू को मिली। उन्होंने तत्काल आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल को सूचना दी और फायर, आपदा एवं विद्युत विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।
टीमों ने संयुक्त प्रयास से पेड़ को हटाकर मार्ग को सुचारू कराया और बिजली आपूर्ति भी बहाल की गई। राहत कार्य में यूथ रेडक्रॉस जॉइंट सेक्रेटरी पार्षद अभिषेक जोशी, फायर विभाग से किशन सिंह, विपिन बड़ोला, आकांक्षा, चांदनी, आपदा प्रबंधन दल से भुवन चंद्र कांडपाल और गोविंद सिंह सतवाल, विद्युत विभाग से लक्ष्मण सिंह घुघुतियाल और भुवन साह मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों में हेमचंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह भोज, जगदीश उपाध्याय, सुमित सनवाल, दीवान सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र जोशी, ललित पांडे, दीपक पांडे और प्रदीप पांडे ने भी सक्रिय सहयोग दिया।