पवाली कांठा में फंसे चार ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  त्रियुगीनारायण-पवाली कांठा ट्रैक में फंसे चार ट्रैकरों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल दिया है। मंगलवार को यह चारों ट्रैकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए थे। कोतवाली सोनप्रयाग से सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ने रात में ही रेस्क्यू शुरू किया और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी पाई।
मंगलवार रात को कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि त्रियुगीनारायण से पवाली कांठा ट्रैक पर चार ट्रैकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए हैं। इन ट्रैकरों ने मदद की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सोनप्रयाग से रात में ही ट्रैक को प्रस्थान किया। त्रियुगीनारायण पहुंचने के बाद टीम ने चारों ट्रैकरों से संपर्क स्थापित किया।