
पौड़ी(आरएनएस)। एसएसपी सर्वेश पंवार ने जिले में निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने सभी को तत्काल कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने तबादले करते हुए पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी को थलीसैंण थाने की जिम्मेदारी दी है। थलीसैंण के थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह को पुलिस कार्यालय अटैच किया है। श्रीनगर के कोतवाल जयपाल नेगी को पौड़ी कोतवाल बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात कुलदीप सिंह को श्रीनगर कोतवाली का जिम्मा सौंपा है। निरीक्षक प्रदीप नेगी को प्रभारी एफएसएल यूनिट श्रीनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार, कोटद्वार के कोतवाल रमेश तनवार को लैंसडौन , लैंसडौन के कोतवाल विनय कुमार को प्रभारी साइबर सैल श्रीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपनिरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी को लक्ष्मणझूला थाना से हटाकर प्रभारी एफएसएल श्रीनगर का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात हर्ष अरोड़ा को लक्ष्मणझूला का थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक पंकज कुमार को सतपुली का थानाध्यक्ष, जगमोहन रौतेला को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली श्रीनगर, संतोष पैथवाल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रिखणीखाल, वेदप्रकाश को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पौड़ी से कोतवाली कोटद्वार भेजा गया है। राजविक्रम पंवार को कोतवाली पौड़ी का वरिष्ठ उपनिरीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि अनिल चौहान को कोटद्वार का वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया है। नवीन पुरोहित को प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी रामझूला का चौकी प्रभारी, मुकेश गैरोला को पाबौ चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक अमित सैनी का तबादला वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली लैंसडौन से थाना यमकेश्वर किया गया है। उपनिरीक्षक जयपाल चौहान को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली लैंसडौंन व रणजीत तोमर को प्रभारी सीआईयू कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

