पौड़ी एसडीएम के बर्खास्तगी की मांग को लेकर फूंका पुतला

चम्पावत। पौड़ी में यूथ कांग्रेस के महासचिव से अभद्रता करने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चम्पावत में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अभद्रता करने वाले पौड़ी एसडीएम को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करते हुए पुतला दहन किया। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद सिंह बड़ेला और जिलाध्यक्ष अभिषेक गंगोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चम्पावत मोटर स्टेशन में एसडीएम पौड़ी का पुतला फूंका। विस अध्यक्ष बडेला ने कहा कि एसडीएम ने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन बिष्ट संग अभद्रता की और उन्हें गाली गलौज करने के साथ ही धक्का-मुक्की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जो कि एक प्रशासनिक अधिकारी को शोभा नहीं देता। कहा कि कांग्रेस के यूथ महासचिव अग्निवीर भर्ती के संबंध में युवाओं की समस्या को लेकर एसडीएम के पास गए थे। कहा कि प्रशासनिक अधिकारी ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर बेबुनयाद आरोप लगाए हैं। जिसे जल्द न हटाया गया तो वह लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी, बॉबी वर्मा, हरीश जोशी, नरेश जोशी, विमल पांडेय, नाथ सिंह बोहरा, दिग्विजय कार्की रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!