पौड़ी परिसर में छात्रों ने किया प्रदर्शन

पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के छात्रों ने परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों को गलत पेपर बांटने का आरोप लगाते हुए परिसर के प्रशासनिक भवन में तालेबंदी करते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों ने परिसर निदेशक व परीक्षा नियंत्रक को पद से बर्खास्त करने की मांग उठाते हुए कुलपति को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के छात्र अर्जुन गोदियाल ने कहा कि बीते दिनों उसने बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में एकाउंट का पेपर दिया था। कहा कि परीक्षा नियंत्रक व परिसर निदेशक ने उनके व साथ अन्य छात्रों के साथ भेदभाव करते हुए उन्हें रेगुलर की जगह बैक पेपर दे दिया और परीक्षा परिणाम में 3 व शून्य नंबर दिए गए। आरोप लगाया कि परिसर निदेशक व परीक्षा नियंत्रक के द्वारा पौड़ी परिसर में राजनीतिक रूप से भेदभाव किया जा रहा है। कहा कि हमारे परीक्षा परिणाम खराब करने में परीक्षा नियंत्रक व परिसर निदेशक की मिलीभगत है। वहीं, छात्रनेताओं ने परिसर में भाजपा की बैठकें होने व एक प्रोफेसर पर एबीवीपी का सदस्यता अभियान चलाने का आरोप भी लगाया। वहीं, परिसर निदेशक प्रो.प्रभाकर बड़ोनी ने कहा कि रेगुलर की जगह बैक पेपर देने के मामले में छात्रों की समस्या हल करने के लिए श्रीनगर विश्वविद्यालय प्रशासन से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। जल्द ही उनकी समस्या का हल कर लिया जाएगा। परिसर में भाजपा व एक प्रोफेसर द्वारा एबीवीपी का सदस्यता अभियान चलाने के मामले का संज्ञान नहीं है अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, छात्रनेता मोहित सिंह, आशीष नेगी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version