राष्ट्रीय लोक अदालत में 77 मामलों का निस्तारण

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के दिशा-निर्देशन में वाह्य न्यायालय श्रीनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 77 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें प्री लिटिगेशन, पुलिस ऐक्ट, एमवी ऐक्ट, एनआई ऐक्ट-138, सिविल वाद के संबंधित विभिन्न मामले सुलझाए गए। जनपद पौड़ी के वाह्य न्यायालय श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रजनीश मोहन ने की। विभिन्न वादों में वादी प्रतिवादी को सुनते हुए सिविल जज रजनीश मोहन ने मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान सदस्य अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे, बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथर, अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, आनंद सिंह बुटोला, सुधीर उनियाल, भूपेंद्र पुण्डीर, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, प्रदीप मैठाणी, नितेश भारती, ज्योतिष घिल्डियाल, उपनल कर्मचारी आनंद, पीएलवी सदस्य प्रकाश नेगी, बृजमोहन सिंह सहित आदि मौजूद थे।


error: Share this page as it is...!!!!