पौड़ी में खाद्य सामग्री के चौदह सैंपल जांच को भेजे

पौड़ी। होली त्योहार को देखते हुए राजस्व विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। राजस्व विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार मिलावट को लेकर दुकानों में चैकिंग अभियान में जुटा है। चेकिंग के दौरान दुकानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने सैंपल के लिए भेजे जा रहे हैं।
होली त्योहार को देखते हुए एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में जखेटी, पैडुल, पाटीसैंण, बौंसाल, गुमखाल, जयहरीखाल सहित विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दुकानों से मैदा, बेसन, दूध, पनीर, मावा, चिप्स, गुजिया, चीनी, सूजी सहित अन्य मिठाइयों के कुल 14 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे। चेकिंग के दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को कहा कि दुकानों में नियमित रूप से साफ-सफाई रखें।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अजब सिंह रावत ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए तहसील प्रशासन, पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है। कहा कि टीम द्वारा होली त्योहार को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि होली त्योहार में अधिक मात्रा में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर विशेष नजर रखी गई है व अन्य राज्यों से आने वाले आपूर्ति वाहनों का भी सघन चेकिंग कर कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह, रचना लाल, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।