पौड़ी में इंडक्शन कार्यक्रम में दी जानकारी

पौड़ी(आरएनएस)। गोविंद बल्लभ पंत तकनीकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान घुडदौड़ी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शुक्रवार से इंडक्शन कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कई जानकारियां दी गईं। शुक्रवार को शुरू हुए कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. वीएन काला ने बताया कि इस इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य एवं इसकी अवधारणा नए छात्रों को नए वातावरण में समायोजित करना व उनको सहज महसूस कराने में मदद करना है। उनमें संस्थान के लोकाचार व संस्कृति से अवगत कराना व उन्हें अन्य सीनियर छात्रों व शिक्षकों के साथ संबंध बनाने में मदद करना व उन्हें अपने उद्देश्य व आत्म अन्वेषण की भावना से अवगत कराना है। कार्यक्रम के तहत पहले दिन प्रसिद्ध शिक्षाविद व मोटिवेशनल स्पीकर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, डीन प्रो. डीएस नेगी ने छात्रों का उत्साह वर्धन कर सफलता की नई तकनीक न्यूरो भाषाई प्रोग्रामिंग (एनएलपी) एक आंतरिक इंजीनियरिंग पर ब्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि एनएलपी एक व्यावहारिक, वैज्ञानिक रूप से परीक्षित विधि है जो आपके सोचने और व्यवहार करने के तरीके को पहले से कहीं अधिक तेज़ी से और आसानी से बदल सकती है। कार्यक्रम के संयोजक डा. भोला झा व डा. मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के व्याखान व कार्यशालाएं कराई जाएंगी व छात्रों से शारीरिक गतिविधि, रचनात्मक कला और संस्कृति, सार्वभौमिक मानवीय मूल्य, कॉलेज, विभाग/शाखा से परिचय, साहित्यिक गतिविधि व उनमे निहित प्रवीणता को पहचाना जाएगा। इस मौके पर डा. केडी नारायण, डा. किरीट सेमवाल, डा. मंगल सिंह बिष्ट, डा. भाग्य सिंधु तिवारी, डा. बीएस नेगी, डा. सरिश चंद्रवंशी, डा. अश्वनी सैनी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version