पौड़ी में हल्की बारिश से मिली राहत

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी में सोमवार को मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला रहा। मुख्यालय पौड़ी सहित बीरोंखाल,एकेश्वर, नैनीडांडा आदि इलाकों में हल्की बारिश ने भीषण गर्मी से कुछ राहत दे दी। वन विभाग ने भी इस बारिश से राहत की सांस ली है। हालांकि पेयजल योजनाओं के स्रोतों पर डिस्चार्ज पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। पौड़ी शहर को पानी सप्लाई करने वाली नानघाट पेयजल योजना का भी डिस्चार्ज अभी कम ही है। इस योजना पर भीषण गर्मी की वजह से कारीब 36 एलपीएम पानी कम हो गया था। 2 एमएलडी के बजाए इन दिनों योजना से करीब डेढ़ एमएलडी पानी ही मिल पा रहा है। जिसके कारण शहर भी पानी का संकट है। वहीं दूसरी ओर बीरोंखाल ब्लाक में भी पेयजल संकट है। सोमवार को भी यहां जलसंस्थान ने जोगीमढ़ी और वेदीखाल क्षेत्रों में टैंकरों से पानी दिया। जलसंस्थान के अफसरों के मुताबिक हल्की बारिश ने पानी की डिमांड कुछ कम जरूर कर दी। पिछले दो महीने से जलसंस्थान बीरोंखाल क्षेत्र में टैंकर से पानी दे रहा है। जलसंस्थान के एसई पीके सैनी ने बताया कि पेयजल योजनाओं पर पानी का डिस्चार्ज पर इस बारिश का कोई असर अभी तक नहीं है। इसके लिए बारिश तेज चाहिए अभी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। हालांकि गर्मी कम हो जाने से डिमांड में कुछ कमी आई है।