पौड़ी में सीएम के दौरे की तैयारियां तेज

पौड़ी(आरएनएस)। सीएम पुष्कर सिंह धामी के फरवरी में प्रस्तावित जिलाभ्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अफसरों को निर्देश दिए है। डीएम डा.आशीष चौहान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर रांसी स्टेडियम और कंडोलिया क्षेत्र के सभी रूटों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने लोनिवि, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद, क्रीडा विभाग के अफसरों को सभी रूटों पर साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, पेंटिंग, विभिन्न सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन और यातायात प्रबंधन के संबंध में निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, डीएफओ अनिरूद्व स्वप्निल, एसडीएम अनामिका, एएसपी संचार अनूप काला, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश बिजल्वाण, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरव भसीन आदि शामिल रहे।