पौड़ी में चोरी की घटनाओं में कमी लाने में कामयाब रही पुलिस

पौड़ी(आरएनएस)। बीते साल में पुलिस ने अपराधों में कमी लाने में कामयाबी हासिल की है। जिले में बीते साल में 307 अपराध ही पंजीकृत हुए जबकि 2022 में 386 अपराध पंजीकृत हुए थे।एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पौड़ी पुलिस बीते साल एक्टिव मोड में रही। अपराधों के खुलासों के साथ ही पुलिस द्वारा स्कूलों, कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को एक साझा प्रयास पुलिस वाला गुरुजी का साथ अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न मंचो के माध्यम से साइबर फ्रॉड व नशे के दुष्प्रभाओं के बारे में भी लोगों को जागरुक किया गया। बताया कि चोरी के 2022 में जहां 36 अपराध पंजीकृत हुए वही 2023 में मात्र 15 अपराध पंजीकृत हुए। चोरी की घटनाओं में भी करीब 53 फीसदी की कमी आई।