
पौड़ी(आरएनएस)। बुधवार को परिवहन कंपनियों की हड़ताल की वजह से पौड़ी मुख्यालय से जाने वाली जीएमओयू की बसों सहित टैक्सी-मैक्सी का संचालन करीब एक दर्जन रूटों पर प्रभावित रहा। जीएमओ की पौड़ी मुख्यालय से 10 रूटों पर बसें चलती हैं, जो बुधवार को हड़ताल की वजह से नहीं चली। पौड़ी डिपो की 40 से अधिक बसें खड़ी रहीं। स्टेशन प्रभारी अरुण रावत ने बताया कि कंपनी की पौड़ी से कोटद्वार, श्रीनगर, ऋषिकेश, देहलचौरी,टंगरोली पैठाणी, त्रिपालीसैंण, पातल, पौड़ी से कालेश्वर रूटों पर हड़ताल की वजह से सेवाएं ठप रहीं। वहीं दूसरी तरफ पौड़ी से कोट, कल्जीखाल, ,खिर्सू, पाबौ, कोटद्वार, श्रीनगर सहित 12 रूटों पर जाने वाले छोटे वाहन भी संचालित नहीं हुए। पौड़ी टैक्सी-मैक्सी कल्याण समिति के अध्यक्ष् राकेश रावत ने बताया कि पौड़ी से कोटद्वार, श्रीनगर, देहरादून रूटों के साथ लिंक रूट कालेश्वर, अगरोड़ा, कांसखेत, खिर्सू कोट, कल्जीखाल आदि जगहों के लिए जाने वाले वाहन संचालित नहीं किए गए। हड़ताल से स्कूल बसों के साथ अन्य आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं रही। हालांकि कर्मचारियों को ले जाने वाले वाहनों के नहीं चलने पर कर्मचारियों ने निजी वाहनों में सफर तय किया। बसों और छोटे वाहनों के नहीं चलने के करण लोगों को खासी परेशानियां उठानी पड़ी। लोगों सुबह से ही रोडवजे की बस सेवाओं की इंतजार करते हुए दिखाई दिए। इस वजह से देहरादून और बीरोंखाल जाने वाली बस सेवाओं में सवारियों की भीड़ देखी गई। इसके साथ ही बुधवार को लोग अपने निजी वाहनों से भी आवाजाही करते दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ पौड़ी से संचालित होने वाली रोडवेज की बस सेवाएं पूर्व की भांति चली। जिसमें देहरादून के साथ बीरोंखाल सेवाओं में सवारियों की भीड़ देखी गई। श्रीनगर और त्रिपालीसैंण सेवाएं भी बुधवार को संचालित हुई। पौड़ी से देहरादून जाने वाली बस बुआखाल से भरकर बस अड्डे पर पहुंची। इसके साथ ही बीरोंखाल बस सेवा में भी पौड़ी से सीटे फुल देखी गई। परिवहन कंपिनयों की हड़ताल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति एवं सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाए की थी।





