पौड़ी में बारिश से 28 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध

पौड़ी(आरएनएस)। शुक्रवार को पौड़ी और आस पास के क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण 28 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई। बंद सड़कों में चार स्टेट हाईवे और दो मुख्य जिला मार्ग भी शामिल हैं। सड़कों पर जगह जगह मलबा आ गया। सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि ने जेसीबी लगाई है। वहीं सतपुली तहसील के देशयूं गांव में मूसलाधार बारिश होने से गांव का पेयजल स्रोत और गांव को जोड़ने वाली रेतपुर- चाई सड़क मलबे से दब गई। शुक्रवार भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश ने जहां आम जनजीवन अस्त-व्स्त रखा, वहीं जिले की दो दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित रहा। बंद सड़कों में स्टेट हाईवे बुआखाल-पौड़ी-देवप्रयाग, देवप्रयाग-व्यासघाट, थलीसैंण बूंगीधार, कर्णप्रयाग नौटी सहित मुख्य जिला मार्ग सतपुली-दुधारखाल और सूगरखाल-ज्वाल्पा देवी सहित अन्य ग्रामीण सड़कें शामिल रही। लोक निर्माण विभाग ने बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है। उधर,जयहरीखाल ब्लॉक ग्रामसभा किमार के देशयूं गांव में गुरुवार रात मूसलाधार बारिश से गांव का जल स्रोत और सड़क मलबे से दब गया। स्थानीय निवासी जगदीश रौतेला और हरीश रावत ने बताया की आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई। प्राकृतिक जलस्रोत के जहां मलबे में दब गया वहीं पाइप लाइन भी बह गई है। मांग की है कि स्रोत का मलबा हटाते हुए पाइप लाइन का ठीक किया जाए। तहसीलदार सतपुली सुजान सिंह के मुताबिक सड़कों को जेसीबी लगा कर खोला जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version