पौड़ी में डोर टू डोर प्रचार में जुटे प्रत्याशी

पौड़ी। पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, यूकेडी के साथ ही अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने बुवाखाल, गहड़, निसणी के साथ ही खातस्यूं पटटी के घंडियाल, कलूंण, सिरकिल, सीकू, उरेगी, कंडेरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नवलकिशोर ने कल्जीखाल ब्लाक के कई गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा, ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन पटवाल, नवलकिशोर, केशवानंद आर्य आदि शामिल थे। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश भटट ने बताया कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम 31 जनवरी को पौड़ी विधानसभा प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी के पक्ष में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। कहा कि पौड़ी में आप पार्टी मजबूत स्थिति में है। बताया कि दिल्ली से स्टार प्रचारकों के रूप में कैबिनेट मंत्री और विधायकों का दौरा आगे भी जारी रहेगा।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version