पौड़ी में 10 मोटर मार्गों पर यातायात ठप
पौड़ी। रविवार को सुबह से ही रूक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से जिले के दो राज्य मार्ग व 8 ग्रामीण मोटरमार्गो पर आवाजाही ठप हो गई है। मोटरमार्गो को खोलने के लिए जेसीबी मशीने लगाई गई हे लेकिन रुक-रुक कर हो बारिश से मोटरमार्गो को खोलने में दिक्कतें हो रही है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से रविवार को जिले के राज्यमार्ग थलीसैंण-बूंगीधार, कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी के साथ ही ग्रामीण मोटरमार्ग ढाडूखाल-सैनार, कुल्हाड़-किंसुर, मैखुली-देवराड़ी, बसोला-बगडियाल, सेतोली-कांडा, पांग-पिनानी, रिठाखाल-नंदोली-बिजोली मोटरमार्ग पर यातायात ठप रहा। मोटरमार्ग पर जगह-जगह बोल्डर व मलबा आने से मोटरमार्ग बंद हो गए है। जेसीबी मशीन की मदद से मोटरमार्गो को खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश व जगह-जगह बोल्डर व मलबा आने से मोटरमार्गो को खोलने में दिक्कतें आ रही है।