पौड़ी जिले में कई दिग्गजों ने डाले वोट
पौड़ी। विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के तहत भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सेडियाखाल बूथ पर अपने बेटे श्रद्धेय और सुयश के साथ मतदान किया। उन्होंने लोगों से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रामाडांग पोलिंग बूथ पर वोट दिया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एनएसए अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने गेण्ड बूथ पर मतदान किया। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी शहर के नेहरू माउंटेनशरी बूथ पर वोट दिया। पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने अपनी पत्नी बीना कोली के साथ कंडीबड बूथ पर मतदान किया। पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने नगरपालिका नंबर 5 स्थित केंद्र पर मतदान करते हुए सभी शहरवासियों से मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने अपनी पत्नी देवेश्वरी के साथ मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।