डीएम ने लिया निमार्णाधीन ब्लॉक भवन का जायजा
पौड़ी। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने मंगलवार को पोखड़ा ब्लॉक के खंड कार्यालय के निमार्णाधीन भवन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन का निर्माण मानकों के अनुरूप, प्राकृतिक रोशनी व वेंटिलेशन के अनुरूप तैयार करने को कहा। डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने पोखड़ा ब्लॉक के खंड कार्यालय के निमार्णाधीन भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण में खामियों को दूर करने को कहा। कहा कि भवन निर्माण में मौजूदा तकनीकों को ध्यान में रखकर प्राकृतिक रोशनी व वेंटिलेशन का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। डीएम ने तय समय से भवन को तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्थानीय विशेषताओं से फसाड़(लाइटिंग) लगाने को कहा। उन्होंने भवन के भूतल में पार्किंग, प्रवेश व निकासी के पृथक द्वार, डिस्प्ले बोर्ड आदि के साथ ही जल निकासी को तकनीकी ढंग से बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर निदेशक विश्वविद्यालय संजय रिशेश्वर, चांसलर शिव प्रसाद गुप्ता, डीन पूनम रिशेश्वर, असिस्टेंट प्रोफेसर होटल मैनेजमेंट विभाग अनिल भट्ट, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान आदि शामिल थे।