डीएम ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, एनएच अधिकारियों को लगाई फटकार

सभी तहसीलों में ब्रेथ एल्कोमीटर रखने के निर्देश

पौड़ी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने अफसरों को सभी तहसीलों में ब्रेथ एल्कोमीटर रखने के निर्देश दिए। कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान डीएम ने फरासू में क्रश बैरियर नहीं लगाने पर एनएच श्रीनगर के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने सड़क मार्गों पर हुए सुधार कार्य, चालान कार्यवाही, ब्लैक स्पाटों पर सुधार कार्य, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की जानकारी ली। डीएम ने अफसरो को सख्त निर्देश दिए कि जिन मार्गों पर सड़क सुधारीकरण का काम रह गया है वहां जल्द कार्य पूरा कर लिया जाए। डीएम ने वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम यमकेश्वर को वाहन दुर्घटना की जांच जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने लोनिवि को ब्लैक स्पाटों का कार्य समय पर पूरा करने, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मार्गों पर स्पीड ब्रेकर, कै्श बेरियर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि जिस तहसील व थाना क्षेत्र स्तर पर इस वर्ष शून्य दुर्घटनाओं का आंकड़ा रहेगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, आरटीओ अनिता चंद, सीओ पुलिस प्रेमलाल टम्टा, अधिशासी अभियंता पाबौ केएस नेगी, दुगड्डा डीपी सिंह, लैंसडौन पीएस बिष्ट, बैंजरो विवेक सेमवाल आदि शामिल थे।


Exit mobile version