बीरोंखाल में माह भर से बंद है पेट्रोल पंप

पौड़ी(आरएनएस)।  विकासखंड बीरोंखाल के गुडिंडा पंप पर एक महीने का समय गुजर जाने के बावजूद भी क्षेत्र के वाहन चालकों को डीजल और पेट्रोल नहीं मिलने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। लोग मजबूरी में अपने वाहनों के लिए लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर रामनगर, कोटद्वार, पौड़ी से डीजल और पेट्रोल लाकर काम चला रहे हैं। वाहन चालकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पंप पर डीजल, पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जय कालिंका मां टैक्सी-मैक्सी यूनियन अध्यक्ष संजय धोलाखंडी, अभिषेक नेगी, जेटी सिहं, धर्मेन्द्र सिहं, तेजपाल सिहं, कुलदीप नेगी का कहना हैं कि गुडिंडा डीजल पंप पर डीजल और पेट्रोल नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रहीं हैं। वहां अपने वहानों को चलाने के लिए पौड़ी, रामनगर, कोटद्वार से डीजल और पेट्रोल लाकर काम चला रहे हैं। बताया कि पौड़ी से लेकर रामनगर के बीच कोई डीजल और पेट्रोल पंप नहीं हैं। क्षेत्र का एक मात्र डीजल पंप गुडिंडा में हैं जो एक माह से बंद हैं। पंप बंद रहने से बीरोंखाल, बैजरों, थलीसैंण, रसिया महादेव, बेदीखाल, मैठाणाघाट, चौखाल, धुमाकोट घुमने आ रहे पर्यटकों सहित आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उधर बीरोंखाल की सहायक खाद्य निरीक्षक शशीकला रावत ने बताया कि गुडिंडा डीजल पंप संचालक बीमार होने से उनके द्वारा केवाईसी नहीं कराई गई हैं। इससे लेन-देन करने में दिक्कत हो रही हैं। पंप संचालक को शीघ्र डीजल और पेट्रोल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version