गुर्जर समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ दें विभाग: डीएम
पौड़ी। जिले के गुर्जर समुदाय के बच्चों को शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र और परिवार रजिस्ट्रर पंजीकरण के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। डीएम पौड़ी ने इस समुदाय को सुविधाएं दिलाये जाने को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश जारी किये हैं। इतना ही नहीं गुर्जर समुदाय की महिलाओं को संस्थागत डिलीवरी करवाने के साथ ही बच्चों और गर्भवतियों का नियमित टीकाकरण करवाने के भी निर्देश दिये हैं। यमकेश्वर तहसील के कुनाउ चौड़ में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बहुद्देशीय शिविर में गुर्जर समुदाय के साथ-साथ स्थानीय लोगों की शिकायतों की सुनवाई डीएम डा. चौहान ने की। डीएम ने पशुपालन और डेयरी विकास विभाग को संयुक्त रूप से पशुधन का टीकाकरण व बीमा करवाने को कहा। साथ ही क्षेत्रीय लोगों को दुग्ध उत्पादन से स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करने हेतु विभागों को जरूरी निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम आकाश जोशी, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला आदि मौजूद रहे।