बीरोंखाल क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक

पौड़ी। विकासखंड बीरोंखाल के दर्जनों गांवों में इन दिनों जंगली जानवर ने आंतक मचा रखा हैं। इससे लोग भयभीत हो रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से अज्ञात जानवर से निजात दिलाने की मांग की हैं।
चमलाण गांव निवासी कमला देवी ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह गोशाला में गाय को घास देने गई तो गोशाला के दरवाजे टूटे मिले। इसकी सूचना उसने आसपास के लोगों को दी। मौके पर पंहुचे लोगों ने जब गोशाला के अंदर देखा तो वहां बंदी गाभिन गाय को मार कर किसी जंगली जानवर ने आधा खा रखा था। जिसकी शिकायत उन्होंने धुमाकोट रेंज कार्यालय को दी। मौके पर पहुंचे वन बीट अधिकारी भटवाडू कमल किशोर सिंह ने गाय का पंचनामा भर कर सूचना धुमाकोट रेंज कार्यालय को दे दी हैं।
कमला देवी ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस अज्ञात जानवर ने कुछ दिनों पहले कोठिला, कांडा, गोदिया, भटबाडू, घोडपाला मल्ला आदि गांवों में भी कई मवेशियों को मार डाला हैं। गोदिया गांव के सतेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि एक माह पूर्व किसी जानवर ने उनके गांव में भी कई मवेशियों को मार दिया था। यहीं नहीं रिखणीखाल ब्लाक के गांवों में अज्ञात जानवर ने आतंक मचा रखा था। धूमाकोट रेंज बीट अधिकारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है। मौके पर जाकर गाय का पंचनामा भर कर रिपोर्ट रेंज कार्यालय धुमाकोट भेज दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version