डीएम ने अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया

पौड़ी। डीएम ने यमकेश्वर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के तहत लक्ष्मणझूला थाना में बनाए गए मेला कंट्रोल रूम में खोया पाया पंजिका, लॉग बुक, सीसीटीवी कैमरा और कर्मचारियों की हाजिरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाए जाने पर डीएम ने संबंधित अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम डा.आशीष चौहान ने कांवड़ यात्रा के तहत बनाए गए लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मेला कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टाफ द्वारा फोन ना रिसीव करने पर डीएम ने उनका स्पष्टीकरण तलब किया। बाघखाल से मोनीबाबा तक पैदल मार्ग का निरीक्षण करते हुए डीएम ने पाया कि यहां पर ओवररेटिंग और कुछ एक्सपायरी डेट का सामान बेचा जा रहा है। जिस पर डीएम सप्लाई और फूड सेफ्टी विभाग के अफसर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। फॉरेस्ट क्षेत्र में साफ सफाई ना होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित क्षेत्रीय वन कर्मचारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। डीएम ने वन विभाग को वन क्षेत्र में पड़ने वाले मार्ग में पर गश्त करने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कांवड़ मेले क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखने, खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम आकाश जोशी, श्रेष्ठ गुनसोला, दृष्टि आनंद, दीपेश काला आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!