डीएम ने दो अफसरों का रोका वेतन
पौड़ी(आरएनएस)। सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओं की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में अफसरों की बैठक ली। उन्होंने अफसरों को सेवा के अधिकार अधिनियम को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर आवेदक के प्रमाण पत्रों को निर्गत करने के निर्देश दिए। सेवा का अधिकार अधिनियम संबंधी वार्षिक रिर्पोट में शिक्षा व उद्यान विभाग के स्तर पर लंबित प्रकरणों पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी का सितंबर महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कहा कि राइट टू सर्विस की अगली बैठक में विभागाध्यक्ष स्वयं हिस्सा लें। डीएम ने बताया कि तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट, लैंसडौन व पोखड़ा में जल्द ही आधार सेवा केंद्र की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। बैठक में एसडीएम कोटद्वार सोहन सैनी, यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, लैंसडौन शालिनी मोर्या, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी आदि शामिल रहे।