नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो वायरल

पौड़ी। अस्पताल में एक डॉक्टर के नशे में धुत्त होकर तीमरदार और 108 कार्मिक के साथ गलत व्यवहार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो रविवार रात का सतपुली अस्पताल का है। जब 108 सेवा के जरिए किसी मरीज को अस्पताल में लाया गया था। वीडियो में एक चिकित्सक बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसमें 108 सेवा कर्मी यह पूछ रहा है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसे वहां क्यों रुकवा दिया गया। हालांकि संबंधित चिकित्सक यह कह रहा है कि मरीज को रेफर किया जा रहा है, इसलिए रोका गया है। साथ ही वह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को भी बदसलूकी भरे बोल बोलता नजर आ रहा है l डॉक्टर कहता नजर आ रहा है कि “सतपाल महाराज को बुला लो ऑन ड्यूटी तो हम हैं हमने इलाज करना है सतपाल महाराज थोड़ा न यहाँ आ के देख लेगा” l अस्पताल के इस वायरल वीडियो का संज्ञान पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी ने लिया है। सीएमओ पौड़ी डा. प्रवीन कुमार ने बताया है कि वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है। पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियामानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले की जांच ब्लॉक चिकित्साधिकारी द्वारीखाल को सौंपी गई है।