Pauri ।। 3 साल से बंद पड़े सेडियाखाल स्कूल का फिर से होगा संचालन

पौड़ी। छात्र संख्या कम होने के चलते तीन साल पहले बंद हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल में एक बार फिर से बच्चों का पठन-पाठन शुरू हो सकेगा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अभिभावक पिछले 3 साल से इस स्कूल के फिर से संचालन की कोशिशों में लगे हुए थे।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विभाग को 40 अभिभावकों द्वारा इस स्कूल में अपने पाल्यों का प्रवेश का प्रस्ताव दिया। जिस पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से वार्ता के बाद जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने उप शिक्षाधिकारी पोखड़ा को नए सत्र में स्कूल में बच्चों के प्रवेश और शिक्षण कार्य के लिए एक शिक्षक तैनात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सेडियाधार के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज नौड़ियाल, कमेड़ी के प्रधान नरेंद्रपाल सिंह रावत, लखोली के प्रधान संजय सिंह, अनूप बिष्ट आदि ने गुरुवार को पौड़ी में जिलाशिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मुलाकात की।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सेडियाधार के साथ ही अन्य गांवों के करीब 40 अभिभावकों ने इस स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराए जाने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को दिया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेड़ियाखाल करीब तीन साल पहले छात्र संख्या कम होने के चलते बंद हो गया था।

विद्यालय बंद होने से ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अभिभावक इस स्कूल का फिर से संचालन करने के प्रयास कर रहे थे।

RNS/DHNN


Exit mobile version