Pauri ।। जन जागरुकता रैली व नुक्कड़ नाटक से दिया नदियों के संरक्षण का संदेश

पौड़ी। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जन जागरुकता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नदियों के संरक्षण का भावुक संदेश दिया।

इसके अलावा छात्रों ने पाबौ बाजार में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। महाविद्यालय पाबौ के नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश उभान ने किया। उन्होंने कहा कि पति‌त पावनी मां गंगा व उनके प्रवाह तंत्र से जुड़ी सभी नदियों, गाड़, गेदेरों का पारिस्थितिकीय महत्व के साथ-साथ आस्था का अगाध जुड़ाव भी है। हर नागरिक को नदियों के संरक्षण में अपनी-अपनी अहम भागीदारी निभानी होगी।

डा. उभान ने कहा कि नदी संरक्षण के लिए हमें अपनी आदतों में बदलाव करना होगा। जिसके तहत हमे नदियों में गंदगी का प्रवाह, प्लास्टिक का निस्तारण, मवेशियों को स्नान, कपड़े धोने जैसे कदम नहीं उठाने होंगे।

कहा सरकार को बड़ी-बड़ी कं‌पनियों से निकलने वाली गंदगी को नदियों में प्रवाहित होने से बचाना होगा। कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले पाबौ बाजार क्षेत्र व आसपास जन जागरुकता रैली निकाली।

इस दौरान छात्रों ने नारो, स्लोगन व तख्तियों के माध्यम से लोगों को नदियों के संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया। पाबौ बाजार में छात्रों ने नदी संरक्षण विषय पर भावुक नुक्कड़ नाटक की प्रस्त‌ुति दी। जिसे दर्शको ने तालियों की गड़गड़ाहट से खूब सराहा। छात्रों ने कहा नदियां हमारी धरोहर हैं, जिनकी स्वच्छता सरकार की ही नहीं हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है।

पाबौ बाजार में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही पश्चिमी नयार नदी के तट पर गंगा आरती का आयोजन भी किया गया। इस दौरान महिला मंगल दल के साथ लोगों ने आरती की।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. मुकेश शाह ने नदियों, उनके प्रवाह तंत्र, प्रदूषण, जागरुकता व दायित्वों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर डा. तनुजा रावत, डा. जेपी पंवार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

RNS/DHNN