पत्तों और पिरुल से खाद बना रहा वन विभाग
पौड़ी(आरएनएस)। जंगलों को आग से बचाने और खाद बनाने के लिए वन विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में इकट्ठा किए गए पत्तों और पिरुल का उपयोग वन विभाग खाद बनाने के लिए कर रहा है। नागदेव रेंज पौड़ी के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि मई महीने में जंगलों में पेड़ों से पत्ते और पिरुल के गिरने पर वनाग्नि से सुरक्षा के लिए बृहद सफाई अभियान चलाया जाता है। जहां से एकत्रित की गई पत्तियों और पिरुल को अब नई पौध के लिए वन विभाग की नर्सरी में खाद निर्माण किया जा रहा है। बताया कि 5 पिट खाद निर्माण के लिए नागदेव रेंज में बनाए गए हैं तो वहीं 5 पिटों का निर्माण खिर्सू पौधालय में किया गया है। बताया कि इस पहल से जहां जमीन की उर्वरक शक्ति बढ़ेगी, वहीं जंगलों से इकट्ठा किए गए पिरुल और पत्तों का सकारात्मक उपयोग भी हो सकेगा।