पट्टे की आड़ में हो रहा था अवैध खनन, 9 वाहन सीज
विकासनगर। प्रशासन ने छापेमारी कर शक्तिनहर पुल नंबर एक पर खनन पट्टे की आड़ में किए जा रहे अवैध खनन पकड़ा है। संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध खनन से भरे नौ वाहनों को सीज किया है। तहसील प्रशासन ने पट्टाधारकों को चेतावनी दी है कि अवैध खनन करने पर पट्टा संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। खनन विभाग और तहसील प्रशासन को शक्ति नहर पुल नंबर एक के समीप यमुना नदी में आवंटित खनन पट्टे में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरते जाने और अवैध खनन की शिकायतें मिलीं थीं। इस पर एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी करने के निर्देश दिए। संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के पुल नंबर एक के पास अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खनन पट्टे से एक के बाद एक लगातार छह डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रालियां खनन सामग्री का परिवहन करने पहुंची थी। जिस पर टीम ने सभी वाहनों को मौके पर रोककर एक-एक कर तलाशी ली। खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेज वाहन चालकों से तलब किये, लेकिन दस्तावेज न दिखाने पर संयुक्त टीम ने छह बड़े दस टायरा डंपरों और तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है। तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह ने बताया कि खनन पट्टे में कई अनियमितताओं को बरते जाने को लेकर शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। कहा कि पट्टे धारकों को चेतावनी दी गयी है कि अनियमितता पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जांच में पाया गया है कि पट्टे की सीमा से बाहर अवैध खनन किया है। जिसकी पैनाल्टी के लिए रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जा रही है।