पत्रकारों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

हरिद्वार। मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के हित मे की गई घोषणा पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने आभार जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते सप्ताह देहरादून में आयोजित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारो के हित मे बाहर से राजधानी में आने वाले पत्रकारो के रहने के लिए आवास सुविधा और पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन को पांच हजार से बढ़ाकर आठ हजार करने की घोषणा की गई थी।  मुख्यमंत्री के हरिद्वार पहुंचने पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने यूनियन के जिला संयोजक पत्रकार रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी का धर्मनगरी में पधारने पर भल्ला स्टेडियम हैलीपेड़ पहुंचकर उन्हें पटका पहनाकर ओर बुके देकर आभार प्रकट कर स्वागत किया। आभार प्रकट करने वालो में ठाकुर रविन्द्र सिंह, प्रशांत शर्मा, दीपक प्रजापति, वासुदेव राजपूत आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version