मृत किसान के परिजनों को मिलेगा शस्त्र लाइसेंस

रुड़की। बालावाली में गोली मारकर की गई किसान की हत्या के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस देने की तैयारी की है। खानपुर विधायक चैंपियन ने डीजीपी से मिलकर उनकी जान के खतरे का अंदेशा जताया था। डीजीपी ने उन्हें तत्काल लाइसेंस स्वीकृत करने के आदेश दिए हैं।
16 दिसंबर को खानपुर के बालावाली निवासी किसान ऋषिपाल की रंजिश के चलते कुड़ी भगवानपुर (लक्सर) में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में नजदीक के गांव कलसिया निवासी पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था, पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसे लेकर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व मृतक के परिजनों ने सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम में लक्सर आए डीजीपी अशोक कुमार से कोतवाली में बात की थी। विधायक ने डीजीपी को बताया कि जिस किसान की हत्या हुई है, गांव में उनकी बिरादरी का एक ही परिवार रहता है। जबकि कलसिया में आरोपी परिवार की पूरी बिरादरी है। बालावाली में भी उनके रिश्तेदार व परिचित हैं। हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ऐसे में मृतक के परिवार के लोगों की जान व माल को भी खतरा की संभावना बनी हुई है। डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिजनों के नाम शस्त्र लाइसेंस की फाइल तैयार कर उसे तत्काल मंजूरी देने के आदेश मौके पर मौजूद एसएसपी, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को दिए। डीजीपी ने मुकदमे की जांच मंगलौर सीओ को हस्तांतरित करने व पांचों हत्यारों पर इनाम घोषित करने के भी आदेश दिए थे। विधायक चैंपियन ने बताया कि एसएसपी ने पांचों आरोपियों को इनामी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया कि लक्सर पुलिस ने हत्या के मुकदमे की पूरी पत्रावली भी मंगलौर सीओ के सुपुर्द करने की जानकारी दी है।


Exit mobile version