16/07/2022
पत्नी पर नगदी लेकर फरार होने का आरोप
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी पर घर से नगदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में शिमला बहादुर निवासी धीरज सिंह का कहना है कि 18 फरवरी 2022 को उसका विवाह कौशांबी यूपी निवासी रुबी के साथ हुआ था। आरोप है कि 14 जुलाई को उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ घर से फरार हो गई। पत्नी साथ में घर से 20 हजार रुपये की नगदी और और सोने के आभूषण भी ले गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।