पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति ने किया हंगामा
रुडकी। पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। शोर-शराबा होने पर हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी प्रेमिका को कोतवाली लेकर आई। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला करीब दो साल पूर्व एक किराये के मकान में परिवार के साथ रह रही थी। इस बीच महिला की किरायेदार से आंख लड़ गई। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी और मिलना जुलना बढ़ गया। मामला परिजनों तक पहुंचा तो दोनों ने मकान छोड़ दिया और अलग-अलग रहने लगे। दोनों की लव स्टोरी यहां भी खत्म नहीं हुई। दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। कुछ महीनों पूर्व महिला अपने प्रेमी से मिलने पहुंची तो पति ने पकड़ लिया। मामला उस वक्त कोतवाली पहुंचा था। किसी तरह पुलिस के बीच में आने पर दंपति का मामला सुलझ गया था। पति गुलदस्ता भेंट कर पत्नी को साथ लेकर चला गया था। शुक्रवार देर शाम महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई। इस बीच पत्नी को घर से गायब होने पर पति को शक हुआ। आसपास के लोगों से रास्ता पूछ पूछकर पति भी प्रेमी के घर पहुंच गया। देखा कि अंदर से कुंडी बंद है और दोनों कमरे में हैं। इस बीच किसी ने मेन दरवाजे के बाहर से कुंडी लगाकर ताला लगा दिया। शोर शराबा होने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने दरवाजा खोल कर किसी तरह प्रेमी को बाहर निकाल और उसकी धुनाई शुरू कर दी। लेकिन महिला वहां नहीं मिली। घर में खोजबीन की तो बेड के अंदर से महिला परिजनों को मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और प्रेमी प्रेमिका को लेकर कोतवाली पहुंची। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझा कर घर भेजा दिया गया है। यदि अब किसी भी पक्ष ने दोबारा माहौल खराब किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।