पत्नी को आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में आरोपित चिकित्सक गिरफ्तार

देहरादून। पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। एसएसआई नवनीत भंडारी ने बताया कि 27 अक्टूबर को महारानी बाग स्थित घर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका की पहचान पूजा रानी निवासी सालियार, रुडक़ी, हरिद्वार के रूप में हुई। पिता धूम सिंह की तहरीर पर पूजा के पति सनोद कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के बाद आरोपित को सेलाकुई से गिरफ्तार किया है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित सेलाकुई स्थित एक अस्पताल में तैनात था। पुलिस के अनुसार, आरोपित सनोद अपनी पत्नी पूजा पर शक करता था। घटना से एक दिन पहले वह पूजा का फोन साथ लेकर चला गया, ताकि पता लग सके कि किस-किस के फोन आते हैं। इसी बात को लेकर पूजा भी तनाव में आ गई और उसने फांसी लगा ली।

शेयर करें..